दतिया,सत्येन्द्र रावत। ग्राम जसावली एवं सनोरा में हुई डकैती (Robbery) की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही आरोपियों के कब्जे से लूटे गए ₹1,30000 नगद , 2 छल्ले कुल मशरूका ₹1,80000 का बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त एक देशी अधिया बंदूक, दो देशी कट्टे 315 बोर 7 जिंदा कारतूस, 3 मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल भी बरामद कर जब्त किए गए।
यह भी पढ़ें….COVID-19 के गाइडलाइन का पालन न करने पर 2 भोजनालय हुए सील
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा अपराध तथा अपराधियों की पतासी हेतु लगातार अभियान का रूप देकर संपूर्ण जिले में कार्यवाही कराई जा रही हैं। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य तथा एसडीओपी बड़ौनी व सेवढ़ा उपेंद्र दीक्षित के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़ौनी रविंद्र शर्मा, थाना प्रभारी सिनावल गिरीश शर्मा, थाना प्रभारी जिगना वैभव गुप्ता, थाना प्रभारी भगुवापुरा भान सिंह सिसोदिया की संयुक्त टीम द्वारा लूट डकैती जैसे गंभीर अपराध कार्य करने वाली गैंग को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। यह जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी । पुलिस अधीक्षक ने बताया की विगत 26 /27 फरवरी 2021 की दरमियानी रात ग्राम जसावली में ज्ञान प्रसाद चौधरी और शीतल प्रसाद चौधरी के घर पर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर ज्ञान सिंह चौधरी और शीतल प्रसाद चौधरी व गिरजा शंकर तिवारी के साथ गंभीर रूप से मारपीट की तथा हथियारों की नोक पर 1 लाख 30,000 नगदी व सोने के छल्ले ,अंगूठी लूट कर ले गए थे।
जिस पर थाना भगुवापुरा में अपराध क्रमांक 19/ 2021 धारा 323, 324, 294, 456 506 इजाफा 394, 395, 397 भादवि विवेचना में लिया गया, अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध 7-7 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बरौनी रविंद्र शर्मा,थाना प्रभारी सिनावल गिरीश शर्मा, थाना प्रभारी जिगना वैभव गुप्ता, थाना प्रभारी भगुवापुरा भान सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर लूट डकैती करने वाले अज्ञात आरोपियों की पतारसी के प्रयास प्रारंभ किए गए। वारदात के तरीके को समझकर तथा सटीक मुखबिरी सूचना तकनीकी की मदद से शनिवार को आरोपी मुकेश चौहान पुत्र अंगद सिंह चौहान उम्र 38 वर्ष निवासी जसाबली , सीताराम पुत्र रघु दे रजत उम्र 52 साल निवासी बढ़ापोरसा, महेश पुत्र लखन कुशवाह उम्र 26 वर्ष, पंकज कुशवाहा पुत्र आसाराम कुशवाहा उम्र 21 वर्ष, मुकेश पुत्र देवी रजक उम्र 35 साल निवासी गण जुझारपुर थाना धीरपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए ₹1,30000 नगद 2 छल्ले कुल मशरूका ₹1,80000 का बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त एक देसी अधिया बंदूक दो देशी कट्टे 315 बोर 7 जिंदा कारतूस, 3 मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल भी बरामद कर जप्त किए गए।
आरोपी मुकेश चौहान ग्राम जसावली तथा उसके दोस्त सीताराम रजक निवासी बड़ा पोरसा ने मिलकर योजना बनाकर अपनी रिश्तेदार मुकेश रजक महेश कुशवाह, पंकज कुशवाह, लटु कड़ेरे को बुलवाया और योजनाबद्ध तरीके से फरियादी ज्ञान प्रसाद चौधरी के घर पर लूट डकैती की घटना कार्य किया। घटना में महेश कुशवाहा द्वारा एक देशी कट्टा 315 बोर पंकज कुशवाहा द्वारा एक देशी कट्टा 315 बोर मुकेश रजक द्वारा एक बंदूक 315 बोर का इस्तेमाल किया गया था। आरोपियों ने लूट-डकैती की घटना में लूटे गए आरोपी तथा सोने के आभूषण आपस में बांट लिए थे। आरोपियों से पूछताछ में मुकेश रजक, महेश कुशवाह, पंकज कुशवाह, लटु कड़ेरा द्वारा दिनांक 5/03 /2021 की दरमियानी रात को ग्राम सनोरा में तीन घरों में चोरी करना भी स्वीकार किया। जिस पर आरोपियों के कब्जे से ₹100000 नगदी तथा सोने चांदी के आभूषण कुल कीमती लगभग रुपए 1,80000 के जप्त किए गए। पुलिस अधीक्षक ने लूट और डकैती के आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को पचास हजार का इनाम की घोषणा की।
उक्त बदमाशों की गिरफ्तारी से दतिया पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बदमाशों की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी बडोनी निरीक्षक रविंद्र शर्मा थाना प्रभारी जिगना वैभव गुप्ता थाना प्रभारी सिनावल गिरीश शर्मा थाना प्रभारी भगुवापुरा भान सिंह सिसोदिया उपनिरीक्षक एसएस तोमर उपनिरीक्षक टी एस लाकड़ा, बड़ौनी आरक्षक रविंद्र यादव, बड़ौनी आरक्षक दिलीप प्रधान, आरक्षक पुष्पेंद्र, आरक्षक खुमान सिंह, आरक्षक जसवंत, आरक्षक महेंद्र शर्मा, आरक्षक योगेंद्र, आरक्षक चालक शिवराम, सिनावल आरक्षक मिथुन कुशवाह, आरक्षक विमल मिश्रा, आरक्षक देवेंद्र पालिया, आरक्षक सुदीप, आरक्षक सुनील शर्मा, आरक्षक सुदीप शर्मा ,आरक्षक चालक भदय भान, आरक्षक पंकज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह भी पढ़ें….By Election: चप्पल लेकर निर्दलीय चुनावी मैदान में, बीजेपी प्रत्याशी के हैं चचेरे भाई