बीजेपी ने दतिया नगर पालिका चुनाव के लिए 26 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा, यहाँ सूची देखें

दतिया,सत्येन्द्र रावत। बीजेपी पार्टी (bjp) के जिला मीडिया प्रभारी परशुराम शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका के चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ जिताने के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान तेज करने के लिए पोलिंग केंद्रों पर जुड़ जाने का आव्हान किया, वही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श कर आम सहमति बनाते हुए, दतिया नगर पालिका के लिए 36 वार्डों में से 26 नामों की पहली सूची पार्टी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया (bjp district president surendra budhaulia) ने जारी की है, और शेष नामों की दूसरी सूची सहमति बनने के बाद शीघ्र जारी कर दी जाएगी l

भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया ने कहा कि हम सब संगठन के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं पार्टी ने कार्यकर्ताओं को अपना प्रत्याशी बनाया है, उन्हीं के पक्ष में हमें एक जुटता के साथ चुनाव प्रचार अभियान में अपने-अपने बूथों को जिताने में जुट जाए और मतदाताओं से दतिया विकास के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करें, ताकि नगर पालिका दतिया पर भाजपा का परचम लहरा सके, और हमें पूर्ण रूप से आचार संहिता का भी पालन करना हैl इस पर पार्टी कार्यकर्ता विशेष रुप से ध्यान दें नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैl अधिकृत प्रत्याशी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लेते हुए चुनाव प्रचार अभियान में प्रत्येक मतदाताओं के घर-घर पहुंच जाएं और जनसंपर्क अभियान प्रारंभ करेंl


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”