बाजार बंद को सफल बनाने सड़क पर उतरे कांग्रेसी, प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर नजर

कांग्रेसी

सेवढा, राहुल ठाकुर। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के निर्देश पर कांग्रेस के प्रदेश व्यापी कार्यकर्ता सड़को पर उतरे और कांग्रेसी नेताओ ने आधे दिन के लिए बाजार भी बंद कराया। राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल रसोई गैस के मूल्यों में बृद्धि के विरोध में शनिवार को सम्पूर्ण बाज़ार बन्द रहा। ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस जनवेद सिंह कुशवाह के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम को ही मुनादी कर दुकानदारों को अपनी अपनी दुकाने आधे दिन के लिए शनिवार को बंद रखने के लिए कहा गया।

जिसके तारतम्य में सेवढा नगर शनिवार की सुवह से ही बंद था और दुकानदारों ने बाजार बंद का समर्थन किया और अपनी अपनी दुकानें बंद रखी। शनिवार की सुवह से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पर एकत्रित हुए और एक साथ बाजार का भी भ्रमण किया गया। वंही केंद्र सरकार व राज्य सरकार की वर्तमान में चल रहे तानाशाही के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई और पेट्रोलियम पदार्थों में की गई वृद्धि को बापस लेने की मांग की गई और बाजार में घूमकर कांग्रेसी नेताओं ने लोगो को केंद्र सरकार व राज्य सरकार नाकामियो के बारे में लोगो को अवगत कराया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi