दतिया : गृह मंत्री ने 101 कन्याओं को 51-51 हजार रूपये की दी विवाह सहायता राशि

दतिया, सत्येन्द्र रावत। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जहां नारी का सम्मान होता है वहां संस्कृति का उत्थान होता है। जहां नारी की पूजा होती है वहा देवता वास करते है।गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा वृन्दावन धाम दतिया में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में 101 कन्याओं को 51-51 हजार रूपये की विवाह सहायता राशि के वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीतमी रक्षा संतराम सिरौनिया, जिला पंचायत प्रशासीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, जनपद पंचायत दतिया श्री प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती रीता सतीश यादव, श्रीमती किरण गुप्ता, श्रीमती कविता रावत, नीतू विश्वकर्मा, क्रांति राय आदि उपस्थित थी।

पेंशनभोगी अब घर बैठे जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र, शुरू हुई प्रक्रिया

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी की केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार ने माता-बहिनों की चिन्ता कर उनके आर्थिक सामाजिक एवं शैक्षणिक उत्थान हेतु अनेको योजनाएं संचालित की। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना, उज्जवला योजना, कन्यादान जैसी अनेकों योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जहां नारी का सम्मान होता है वहां संस्कृति का उत्थान होता है। जिस परिवार में नारी को पूज्यनीय माना गया है वहां देवताओं का वास होता है। कार्यक्रम को भाण्ड़ेर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि गृह मंत्री के रूप में डाॅ. नरोत्तम मिश्र जिले की चिन्ता कर सप्ताह में तीन दिन दतिया को दे रहे है। जिले में जो आज विकास एवं प्रगति दिखाई दे रही है वह सब गृह मंत्री के प्रयासों का ही परिणाम है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur