Datia News: सिंध नदी पर क्षतिग्रस्त पुल से नीचे गिरा बाइक सवार, मौके पर हुई मौत

Published on -
Datia news

सेवड़ा, राहुल ठाकुर। (Datia News) देश में भले ही दूरदर्शिता के मद्देनजर विकास की बातें की जाती हैं और उस पर अमल भी किया जाता है। लेकिन अब भी विकास की नजरों से एक बहुत बड़ा हिस्सा दूर-दूर तक अंधकार में है। नतीजतन यह दुर्घटना संभावित क्षेत्र बना हुआ है। एक ऐसा ही हिस्सा हमें देखने को मिलता है मध्यप्रदेश राज्य के दतिया जिले में सेवढ़ा थाना अंतर्गत सिंध नदी पर बना एक पुल जो आज की तारीख में विकास की राह देख रहा है। यह पुल इतना ज्यादा जर्जर हो चुका है कि आए दिन यहां दुर्घटना होती रहती है।

यह भी पढ़ें- Lata Mangeshkar: 36 से अधिक भाषाओं में गाना गा चुकी हैं लता मंगेशकर, जाने ऐसे ही दिल छू जाने वाले तथ्य

सिंध नदी पर बना पुल अपनी क्षतिग्रस्त अवस्था में पहुंच गया है। शनिवार रविवार देर रात्रि करीब 3 बजे एक बाइक सवार पुल से नीचे गिर गया। जिसके बाद बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के लिए आपको बतादें कि यह पुल सेवढ़ा थाना अंतर्गत सिंध नदी पर बना हुआ है और इस तरह की घटना क्षतिग्रस्त पुल की अवस्था होने के कारण आए दिन होती रहती है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: स्वर कोकिला Lata Mangeshkar का निधन, देशभर में शोक लहर, ऐसा रहा पूरा सफर

बतादें कि ग्राम बघावली निवासी जगमोहन पुत्र काशीराम उम्र 40 अपने घर से शनिवार रविवार देर रात्रि 3 बजे अपने बेटे सतीश को लेने बाइक से मेहगांव के लिए निकले थे तब ही जब वह सेवढ़ा सिंध नदी पर आए तो वह पुल के टूटे रहने की खबर से अंजान थे और पुल पर लगा बेरिकेट को हटाकर पुल पर से निकल पड़े आगे चल कर क्षतिग्रस्त पुल से वह नीचे पानी में गिर पड़े जिस वजह से उन्हें गंभीर चोटे भी आई और मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- Gold Silver Rate : सोना चांदी पुरानी कीमत पर, जानिए बाजार में क्या है रेट

घटना की जानकारी मिलते ही सेवढ़ा थाना के टी आई धीरेंद्र मिश्रा घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। जानकारी के लिए आपको बतादें कि 3 अगस्त के बाद रूपी आपदा से सेवढ़ा का बड़ा पुल के बीच का हिस्सा धराशाही हो गया था, जिस वजह से पुल पर स्थायी रूप से आवागमन बंद हो गया था। वहीं दूसरी तरफ इस खबर से अंजान जगमोहन प्रजापति अपनी बाइक समेत सिंध नदी में गिर गया।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News