Datia News : हूटर बजाकर हुआ सुपर सन्डे किया आगाज, गृह मंत्री बोले – स्वच्छता के मामले में दतिया को बनाना है नंबर वन

Amit Sengar
Published on -

दतिया,सत्येन्द्र रावत। दतिया (Datia) के किला चौक मैदान पर आज सफाई युक्त रखने के लिए सुपर संडे मनाया गया इस पूरे कार्यक्रम में अधिकारी और आमजन सफाई करते देखे गए सुपर संडे का मुख्य आयोजन दतिया (Datia) के किला चौक मैदान पर हुआ आयोजन में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) और जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया तथा कलेक्टर संजय कुमार व पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर उपस्थित रहे। गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने शहर को स्वच्छ रखने के लिए हूटर बजाकर सुपर संडे क्लीन सन्डे अभियान का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़े…पति राजकुंद्रा के साये से जैसे-तैसे बची Shilpa Shetty फिर बुरी फंसी हैं, बहन समेत मां पर भी समन जारी

बतौर मुख्यातिथि गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने आयोजन में उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता के मामले में दतिया (Datia) को नंबर वन बनाना है इसके लिए वह घर-घर और द्वार-द्वार जा रहे हैं। गृहमंत्री ने लोगों से कचरा डस्टबिन में डालने की अपील कर रहे हैं।

यह भी पढ़े…बिग बॉस के घर में लगी आग, मौके पर पहुंची चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

इस अभियान को जन अभियान बनाने में आमजन की सहभागिता जरूरी है। आज दतिया नगर में हूटर बजते ही नगर के 105 स्थानों पर स्वच्छता दलों ने एक साथ सफाई का कार्य शुरू किया। एक दल में 20 सदस्य इस प्रकार नगर में 2,000 से अधिक समाज के सभी वर्गों के लोगों ने दतिया क्लीनसंडे अभियान में भागीदारी की।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News