Datia News : मध्य प्रदेश के दतिया जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों दर्ज हुआ लूट का मामला फर्जी निकला। आरोपी ने ट्रक का लोन चुकाने के लिए पुलिस को गलत सूचना देकर लूट का केस दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की और मामले का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी और उसके साथी ट्रक ड्राइवर को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनाव रोड निवासी आरोपी राजेंद्र पिता सुंदर यादव, एस.एस इंटरप्राइजेज के मालिक हरिओम शर्मा का पार्टनर है। 19 नवंबर 2024 को अरविंद अग्रवाल का 46 बोरी नारियल का बुरादा व कंपनी का 2 हजार 740 किलोग्राम स्क्रैप तांबा ट्रक क्रमांक MP 07 GA 3843 में माल भरा गया था फिर ड्राइवर चांद शाह ने गिरराज ट्रांसपोर्ट के सामने खड़ा कर दिया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजेंद्र ने बताया कि उसको पता था कि, ट्रक में माल लोड हो गया है और वो गिरराज ट्रांसपोर्ट के सामने खड़ा है। इसके बाद उसने आरोपी साथी ड्राइवर धर्मेंद्र सेन पिता भगवानदास सेन निवासी रिछरा फाटक के साथ मिलकर ट्रक को ले जाकर ग्वालियर-झांसी मार्ग पर टेकनपुर के पास स्थित रंजीत ढाबा पर खाली स्थान देख पूरे माल को छिपा दिया गया था।
आरोपी ने कबूल किया जुर्म
100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए इसके बाद सुबह थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज और आसपास के करीब 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की, तो संदेह ट्रक मालिक राजेंद्र यादव पर हुआ। पुलिस ने आरोपी राजेंद्र को हिरासत में लिया और शक्ति से पूछताछ की। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और लूटा हुआ माल बरामद कराया। वहीं पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र सेन को भी गिरफ्तार कर लिया है।
दतिया से सत्येन्द्र रावत की रिपोर्ट