दतिया,सतेंद्र रावत। दतिया (datia) जिले के सरसई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धमना के रेत घाट पर सरसई पुलिस एवं खनिज विभाग ने छापामार कार्रवाई कर एक पनडुब्बी को अवैध रूप से रेत निकालते हुए पकड़ा है एवं उसे पेट्रोल डालकर जलाकर नष्ट कर ध्वस्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि सरसई क्षेत्र के धमना घाट से अवैध रेत उत्खन्न की शिकायतें हैं प्राप्त हो रही थी। जिस पर जिला खनिज अधिकारी आर के पटेल ने अपने दलबल को तैयार कर तथा सरसई पुलिस के सहयोग से रेत घाट पर छापामार कार्रवाई की। जहां मौके पर पहुंचने पर पहुज नदी में अवैध रूप से एक पनडुब्बी अवैध रेत उत्खनन करती हुई पाई गई तथा कार्यवाही होते देख अवैध उत्खनन कर रहे रेत माफिया मौके से भाग निकले। इसके बाद सरसई पुलिस एवं माइनिंग विभाग की टीम ने पनडुब्बी को जप्त कर उसमें पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर नष्ट कर दिया है। जिसके पश्चात कार्रवाई होने से अवैध रेत माफियाओं में सरसई पुलिस एवं खनिज विभाग की कार्रवाई होने से हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े…सागर : निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य को मिला समर्थन
उक्त कार्रवाई में सरसई थाना प्रभारी अजय अंबे एवं पुलिस फोर्स तथा जिला खनिज अधिकारी आरके पटेल के साथ उनका बल मौजूद रहा। वहीं जानकारी के अनुसार बता दे कि जिला खनिज अधिकारी रमेश पटेल ने शनिवार को उनाव व सरसई का दौरा किया था। उनाव पहुंचे ही उनाव पुलिस के साथ उनाव तिराहा के पास दो टैक्टर को अवैध रेत का परिवहन करते हुए जब्त किया है एवं टेक्टर चालक को गिरफ्तार किया एवं टैक्टरों को उनाव थाने में रखवाया गया है।
यह भी पढ़े…आज मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें पढ़े सिर्फ एक क्लिक पर
कार्यवाही के दौरान सूचना मिल रही कि उनाव से अवैध रेत के टेक्टर का परिवाहन किया जा रहा है। जब कार्यवाही की गई तो उनाव तिराहा से आरोपी पुष्पेंद्र पाल निवासी करारीखुर्द विना नबंर का टैक्टर महिंद्रा एवं आकाश यादव निवासी उनाव पावर टेक्टर बिना नबंर से रेत का अवैध परिवाहन कर रहा था। वही दूसरी कार्यवाही नई कलेक्ट्रेट के पास की गई है। जहाँ भी अवैध रेत का परिवहन कर रेत से भरी टैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है। उनाव में कार्यवाही के दौरान खनिज अधिकारी रमेश पटेल एवं उनाव पुलिस फोर मौजूद रहा। जिला खनिज अधिकारी ने बताया है कि अवैध रेत का परिवहन कर रहे टैक्टर चालको पर खनिज गौड़ अधिनिय के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही जारी है। अवैध रेत उत्खनन को रोकने के पूरे प्रयास किये जा रहें है।