मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट में भांडेर को 700 करोड़ की सौगात दिलाई

Published on -

दतिया, सत्येन्द्र रावत। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री आज अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया में एक दिवसीय प्रवास पर है। उन्होंने आज कार्यकर्ताओं से बैठक कर आगामी पंचायत निर्वाचन की रणनीति बनाई। साथ ही आमजन और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। दतिया जिले की विधानसभा भांडेर में मध्य प्रदेश सरकार ने 700 करोड़ लागत से 338 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा प्लांट लगाने को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें – SBI के ग्राहक जरा ध्यान दें मिल सकता है बड़ा फायदा, RBI के रेपो रेट बढ़ाने का दिखेगा असर

इस प्लांट के लगने से क्षेत्र में बड़े स्तर पर बिजली का उत्पादन होगा। आज भांडेर क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि संतराम सिरोनिया मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए उनके बंगले पहुंचे। जहां मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने विधायक प्रतिनिधि को माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा क्षेत्र में विकास हो और शासन की योजनाएं अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति को मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें – Toyota जल्द ही पेश करने जा रहा अपनी नई SUV, फीचर्स इतने धांसू की धड़ल्ले से होगी बिक्री

यह प्रत्येक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की सोच होना चाहिए। जन सेवा ही हमारा प्रमुख कर्म है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि संतराम सिरोनिया ने इस योजना के बारे में बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इसका प्लान ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता जी ने कराया था, लेकिन तबसे अभी तक कांग्रेस की पार्टी ने ही इसे पूरा नहीं होने दिया।

यह भी पढ़ें – WhatsApp की चैट के खो जाने का डर अब नहीं रहेगा आपको, स्टोर कर सकेंगे अपनी जरूरी चैट

आज जब हम सभी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के हमारे सीएम शिवराज सिंह चौहान और डॉ. नरोत्तम मिश्रा जी के अथक प्रयास द्वारा इसको प्राथमिकता लेते हुए इसे पास करा दिया है। यह विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे दतिया के लिए खुश खबरी है। इसी लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए मैं सीएम और गृह मंत्री का आभारी हूँ।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News