Wed, Dec 31, 2025

कर्फ्यू में जा रही थी बारात, पुलिस ने पकड़कर थाने में बिठाया, चालान काटा

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
कर्फ्यू में जा रही थी बारात, पुलिस ने पकड़कर थाने में बिठाया, चालान काटा

सेवढा, राहुल ठाकुर। कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस प्रशासन लगातार सड़कों पर बेवजह निकलने वालों को टोक रही है और उनके विरूद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। लेकिन फिर भी लोग समझने को तैयार नहीं। इसी सिलसिले में प्रशासनिक टीम ने बारातियों से भरे एक वाहन को रोका और उनके खिलाफ कार्रवाई की।

लेकिन शुक्रवार को सेवढा में प्रशासनिक अमले ने एक बारात को रोककर बारातियों के खिलाफ कार्रवाई की। गश्त के दौरान चार पहिया वाहन को रोका गया तो पता चला कि उसमें बाराती सवार हैं। इसपर पुलिस ने बिल्कुल ढील न देते हुए सीधे उन्हें रोककर सीधा थाने में बिठाया। साथ ही उनके खिलाफ भारतीय दण्ड सहिंता की धारा 188 के तहत प्राथमिकी भी दर्ज कराई। पुलिस प्रशासन ने सम्मिलित रूप से बारात पर दस हजार रूपये की चालानी कार्यवाही भी की। इसके साथ कुछ अन्य लोग भी पकड़े गए और टीम ने अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे लोंगों के चालान काटे साथ ही उनके वाहनों की हवा भी निकाली।