दतिया में कोविड कंट्रोल रूम पर उपस्थिति न देने के आरोप में दो शिक्षक, एक भृत्य निलंबित

Avatar
Published on -

दतिया, सत्येन्द्र रावत। प्रदेश में प्रशासन और अधिकारीयों ने कोरोना (Corona) की चेन को तोड़ने के लिए कमर कस ली है एक तरफ जहां पुलिस सड़कों पर घूम घूम कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रही है तो वही जिलों के कलेक्टर भी समय-समय पर निरिक्षण करने पहुंच जाते है, वही दतिया (Datia) में भी कोविड कंट्रोल रूम में अनुपस्तिथि के आरोपी के चलते दो शिक्षक और एक भृत्य पर निलंबन की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें… सारंग से मुलाकात के बाद जूनियर डॉक्टर्स ने ली हड़ताल वापस

कोरोना संक्रमण को देखते हुए दो शिक्षक एवं एक भृत्य की ड्यूटी कोविड कंट्रोल रूम में लगाई गई थी। लेकिन उक्त कर्मचारियों द्वारा कंट्रोल रूम में उपस्थिति दर्ज न करने के कारण कलेक्टर संजय कुमार ने विकास खण्ड़ स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र सेवढ़ा के प्रस्तुत प्रतिवदेन पर तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्यवाही की गई है। जिसमें शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय रामपुरा खुर्द के प्राथमिक शिक्षक संजय धाकड़ की ड्यूटी कोविड कंट्रोल रूम के तहत भगुआपुरा आलमपुर मार्ग पर लगाई गई थी। जबकि शासकीय प्राथमिक विद्यालय कुअंरपुरा के प्राथमिक शिक्षक गिरजेश अग्रवाल और शासकीय माध्यमिक विद्यालय मंगरौल के भृत्य पन्नालाल त्यागी की ड्यूटी कोविड कंट्रोल रूम सेवढ़ा पर लगाई गई थी उक्त कर्मचारियों द्वारा कंट्रोल रूम पर उपस्थित न होने के आरोप में विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक सेवढ़ा के प्रतिवदेन के आधार पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur