विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता को लेकर हुआ कार्यशाला का आयोजन

दतिया। सत्येन्द्र रावत।

समाज में जागरूकता लाकर कैंसर जैसी जानलेवा महामारी पर जीत पाई जा सकती है। बचाव के तरीकों को अपनाकर कैंसर को आगे बढ़ने से रोका जा सकता है। यह बात मंगलवार को स्थानीय लाडो रतन भवन में मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसरों द्वारा विश्व कैंसर दिवस की पूर्व संध्या पर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. चक्रपाणि अवस्थी मेडिकल कॉलेज दतिया ने कही। उन्होंने बताया कि समय-समय पर इस तरह की जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन कर संबंधित बीमारियों के बारे में मेडिकल विद्यार्थियों को बचाव व लक्षणों के बारे में संवेदनशील बनाया जाता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ हेमंत जैन ने उपस्थित लोगों से तंबाकू बा तंबाकू से बने पदार्थों को ना सेवन करने की अपील की कैंसर बचाव के उपाय एवं बढ़ने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया कार्यशाला में डॉ. हेमंत जैन ने समाज में कैंसर पर जागरूकता लाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया इस दौरान स्टाफ सदस्यों के साथ बड़ी संख्या विद्यार्थि भी मौजूद रहे


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News