देवास/बागली, सोमेश उपाध्याय। भू-माफिया और अपराधियों पर कार्रवाई करने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) से मिले निर्देश के बाद प्रशासनिक अमला भी सक्रिय हो गया है। कड़ा एक्शन लेते हुए मंगलवार को प्रशासन ने देवास जिले के बागली थाने के कमलापुर में भू-माफिया (Mafia) व बदमाश नब्बू खान के अवैध निर्माण को गिरा दिया।
जानकारी के अनुसार कमलापुर स्थित वन विभाग की करीब 10 बीघा जमीन पर अतिक्रमण कर जमीन पर रहने के लिए मकान एवं मुर्गी पालन केंद्र खोल रखा था। प्रशासन ने इस अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चला दिया । कलेक्टर डॉ चन्द्रमौली शुक्ला व एसपी डॉ शिवदयाल सिंह के निर्देश पर एएसपी कन्नौद सूर्यकांत शर्मा,एसडीएम चौहान, एसडीओपी राकेश व्यास,वन विभाग के एसडीओ अमित सौलंकी,तहसीलदार राधा महन्त,नायब तहसीलदार प्रतिभा भाबर सहित राजस्व, वन व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही के बाद अवैध कब्ज़ा हटा कर वन विभाग के सुपुर्द किया गया। टीआई जयराम चौहान ने बताया कि शासन द्वारा मिले निर्देशो के अनुसार भू -माफिया पर लगातार कार्यवाही कर अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा। शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रो में इस प्रकार की कार्यवाही के बाद माफियाओं में हड़कम्प सा मच गया है।