देवास, सोमेश उपाध्याय। सीएम शिवराज सिंह चौहान(cm shivraj singh chouhan) ने बुधवार को माता की टेकरी पर पूजा अर्चना की। उनका स्वागत के लिए देवास विधायक गायत्री राजे पंवार, सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे। यहां उन्होने नगर निगम में आत्मनिर्भर देवास के रोडमैप पर चर्चा की। इसके बाद सीएम शिवराज हितग्राही निखिल सरकार के घर पहुंचं और वहां भोजन किया। निखिल सरकार और उनकी पत्नी दीपा सरकार ने सीएम शिवराज सहित सभी मेहमानों की खुलकर आवभगत की।
देवास पहुंचने पर सीएम सबसे पहले माता तुलजा और चामुंडा माता टेकरी पहुंचकर दर्शन किये और पूजा-अर्चना की। इसके बाद अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होने संभागायुक्त और कलेक्टर को नगर पंचायत और गांवों के रोड मैप तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि गांवों में भी शहरों की तरह सुविधाएं पहुंचाना जरूरी है और इसके लिए जरूरी प्लान तैयार करें। इसके बाद मुख्यमंत्री बालगढ़ क्षेत्र में एक हितग्राही निखिल सरकार के घर पहुंचे और वहां भोजन किया।
https://youtu.be/nvEHAecY4jE