DEWAS : फेरी वाले की मौत का मामला, SP ने किया तीन पुलिसकर्मियों को SUSPEND

Published on -

देवास, शकील खान। देवास में सोमवार को पुलिस अधीक्षक आफिस में हुए हंगामे के बाद एसपी देवास डॉ. शिव दयाल सिंह ने औधोगिक क्षेत्र पुलिस थाने के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है, एसपी ने ASI देवेंद्र चौहान, प्रधान आरक्षक सतीश सिकरवार,आरक्षक विकास पटेल को सस्पेंड किया है। गौरतलब है कि सोमवार को कुछ लोग एसपी आफिस पहुंचे थे, इन लोगों ने यहाँ जमकर हंगामा किया था इनका आरोप था कि इनके परिवार के एक सदस्य मुकेश को शनिवार को पुलिस ने नकली मसाले बेचने के आरोप में पकड़ा और थाने में इतना मारा की घर आकर उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मुकेश और उसके साथी को बिना वजह मारा और फिर छोड़ने के एवज में रूपीएं मांगे।

यह भी पढ़ें… देवास : फेरी लगाने वाले की मौत, परिजनों का आरोप पुलिस पिटाई से गई जान, जांच के आदेश

मुकेश के साथ ही उसके एक साथी ईश्वर को भी पुलिस ने पकड़ा था ईश्वर की भी पुलिस ने बुरी तरह पिटाई की थी, सोमवार को ईश्वर एसपी आफिस पहुंचा था, ईश्वर ने ही मुकेश और उसके साथ हुआ घटनाक्रम एसपी को बताया था जिसके बाद एडिशनल एसपी को इस पूरे मामलें में जांच का जिम्मा सौंपा गया था, इसके साथ ही थाने में लगे CCTV कैमरे और DVR जांच के लिए जब्त करने के निर्देश भी एसपी ने दिए थे, बताया जा रहा है कि मृतक मुकेश  फेरी लगाकर मसाला बेचता था। वह परिवार का एकलौता कमाने वाला सदस्य था।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News