शिकारियों ने मादा तेंदुए को बेरहमी से मारा

अमिताभ शुक्ल/ देवास। जिले में वन विभाग की एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है जहां वन विभाग के सुस्त रवैये के चलते एक मादा तेंदुआ अज्ञात शिकारी का शिकार हो गई और उसकी मौत हो गई। मामला सोनकच्छ के तालोद के जंगल का है, यहां एक मादा तेंदुआ को अज्ञात शिकारी ने बहुत ही बेरहमी से मार दिया। उसका दोपहिया वाहन के क्लच वायर के तार का फंदा लगाकर शिकार किया गया।

वन विभाग का अमला तेंदुए के शव को लेकर देवास के लोहारपीपल्या स्थित वन विभाग के डिपो पहुंचा, जहां पीएम के बाद उसका दाह संस्कार वन विभाग के नियमानुसार किया गया। इस तेंदुए की उम्र 2 से 3 साल के बीच थी। इस मामले में अब वन संरक्षक उज्जैन कड़ी कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। लेकिन देवास जिले में वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले शिकारी काफी समय से सक्रिय हैं और वन विभाग अब तक इस मामले में कोई कारगर कदम नहीं उठा पाया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News