Dewas News: देवास के खातेगांव (Khategaon) के तहत आने वाले सब रेंज चंदपुरा में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से एकत्रित की गई सागवान की लकड़ी जब्त की है। इसके अलावा यहां से मशीनों को भी बरामद किया गया है। यहां से 2.67 लाख रुपए की सिल्लियां, चिरान, फर्नीचर और मशीनें मिली है।
वन विभाग को मुखबिर के जरिए चंदपुरा के एक घर में बड़ी मात्रा में सागवान की सिल्लियां छुपा कर रखने की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर वन विभाग के अधिकारियों ने रामदीन नामक शख्स के घर पर कार्रवाई करते हुए सारा सामान बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान घर पर इस शख्स की पत्नी मौजूद थी जिसे सर्च वारंट दिखाकर तलाशी ली गई तो पूरा मामला सामने आया। यहां से कुल 560 सागवान की सिल्लियां मिली हैं।
कार्रवाई कर माल बरामद करने के साथ वन विभाग की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम की अलग अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान रेंजर वंदना ठाकुर, डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ समेत वन विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।