MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

पुराने अस्पताल के कायाकल्प को देखकर हैरान हुई मंत्री

Written by:Harpreet Kaur
Published:
पुराने अस्पताल के कायाकल्प को देखकर हैरान हुई मंत्री

देवास, शकील खान। प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सोमवार को देवास पहुंची, यहां उन्होंने महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, जिला चिकित्सालय के कायाकल्प और रिनोवेशन को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस हॉस्पिटल को देखकर मैं हैरान रह गई।

यह भी पढ़े.. World First Tesla Baby- टेस्ला कार में जन्मी बच्ची हुई प्रसिद्ध, जाने पूरा मामला

मंत्री यशोधरा राजे ने कहा कि अस्पताल के बदले स्वरूप और स्टाफ का काम बेहतरीन लगा, जिस तरह से हॉस्पिटल को नए रूप में खड़ा किया है। काबिले तारीफ है, यहाँ ICU देखकर लगता है कि मैं विदेश में हूँ, लगता नहीं कि मैं देवास में हूँ। हमें इस मॉडल को कॉपी करना चाहिए। औधोगिक क्षेत्र की CSR से यहाँ रिनोवेशन किया गया है। मैं समझती हूँ कि प्रदेश का यह एक अच्छा हॉस्पिटल है। हॉस्पिटल के निरीक्षण के बाद बेहद खुश नज़र आई।