हद है, कोविड केयर सेंटर मे बिना मास्क के पहुंची मंत्री !

देवास, अमिताभ शुक्ला। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) में भी बढ़ते कोरना संक्रमित मरीजों की के इलाज के लिए औद्योगिक क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, जिसकी ओपनिंग में प्रदेश की पर्यटन संस्कृति एवं अध्यात्म विभाग की मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर (Minister Usha Thakur) भी पहुंची, वही सेंटर की व्यवस्थाओं से ज्यादा सभी का इस तरफ ध्यान आकर्षित रहा कि मंत्री बिना मास्क के सेंटर का शुभारंभ करने पहुंची । वही इस अवसर पर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, देवास विधायक गायत्रीराजे पवार, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे लेकिन किसी ने भी मंत्री को टोकने की और मास्क पहनने को कहने की हिम्मत नहीं की और सभी ने इसे अनदेखा कर दिया।

यह भी पढ़ें…बिहार में गंगा किनारे लगा शवों का ढेर, जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल आज शहर के औद्योगिक क्षेत्र में 247 बेड के रेड क्रॉस कोविड केयर सेंटर का उषा ठाकुर ने फीता काटकर शुभारंभ किया, फीता काटते समय तो मंत्री मैडम ने फोटो और नाम के लिए मास्क लगा लिया लेकिन उसके बाद पूरे समय उनका मास्क चेहरे से गायब रहा। इस दौरान मंत्री ने पूरे सेंटर का बिना मास्क के ही निरिक्षण किया और ऑक्सीजन प्लांट की यूनिट को देखा तथा उसकी कार्य प्रणाली की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। आप भी देखिये किस तरह बिना मास्क के लापरवाही के साथ मंत्री घूम-घूम कोविड केयर सेंटर का जायजा ले रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur