खादय विभाग की बड़ी कार्रवाई ,15 लाख से अधिक के नकली मसाले बरामद

Atul Saxena
Published on -

देवास, सोमेश उपाध्याय। राज्य शासन के निर्देश पर प्रदेश भर में मिलावट खोरों पर लगातार कार्रवाई  की जा रही है। इसी कड़ी में देवास जिले में मिलावटखोरों  के गोरखधंधे के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 लाख 70 हजार 800 रुपये के मसाले और अन्य  सामग्री बरामद की है।

नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक,किरण कुमार शर्मा के नेतृत्व में  देवास पुलिस एवं खादय सुरक्षा विभाग देवास की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई की गई है। कार्रवाई  के दौरान 13 क्विंटल सामग्री जब्त की गई जिसकी बाजार कीमत 15 लाख 70 हजार 800 रुपए है। उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)  किरण कुमार शर्मा ने बताया कि कार्रवाई  के दौरान शुक्रवारिया हाट स्थित एक दुकान से आरोपी रमेश साहू पिता स्व. चांदमल साहू उम्र 55 साल निवासी शुक्रवारिया हाट देवास के कब्जे से मिलावटी मसाले जैसे लाल मिर्च, धनिया, हल्दी आदि मसाले लगभग 13 क्टिंवल कीमत 15 लाख 70 हजार 800 रुपए का नकली मिलावटी  माल जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी रासायनिक नारंगी एवं लाल कलर मिलाकर उनकी पैकिंग कर पैकेट को बाजारों में उच्च दामों में सप्लाई करता था। खादय सुरक्षा विभाग देवास की टीम द्वारा विधिवत रूप से नमूना लेकर जब्त  किया गया। इस आधार पर से थाना कोतवाली देवास पर अप.क्र .862 / 2020 धारा 272 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। उन्होंने बताया कि इस तरह के रासायनिक कलर मसाले में मिलावट से खतरनाक  घातक होते है। आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर  रही है।

उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) ने बताया कि आरोपी द्वारा खडे मसाले मिर्च, धानिया, हल्दी को बाजार से खरीदकर चक्की एवं ग्राइण्डर की मदद से पीसकर उसमें अमानक नारंगी एवं लाल रंग के रसायन आदि मिलाया जाता हैं। उक्त मसाले की पैकिंग कर मार्केट में उच्च दामों में सप्लाई की जाती है। उन्होंने बताया कि जप्तशदा सामग्री 13 क्टिवंल मसाला, चक्की, ग्राईण्डर एवं नारंगी एवं लाल रंग के रसायन जिनकी कुल कीमत लगभग 15 लाख 70 हजार 800 रुपए बरामद किये गये।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News