बागली, सोमेश उपाध्याय। MP में आमतौर पर राजनीतिक दल में काम करने वाले हर व्यक्ति में पद की महत्वाकांक्षा होती है।परन्तु बागली के छतरपुरा निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता (congress leader) काशीराम पाटीदार (kashiram patidar) ऐसे व्यक्ति रहे जो जीवनपर्यंत कांग्रेस में संगठन का काम करते रहे परन्तु पद की लालसा से हमेशा दूर रहे। काशीराम पाटीदार का आज 75 वर्ष की आयु में ह्रदयघात से आकस्मिक निधन हो गया। पाटीदार के निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक का सन्नाटा छा गया।पाटीदार को अंतिम विदाई देने के लिए क्षेत्रभर के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
राजनीतिक विचारधारा से हटकर लोगों के सुख-दुःख मे खड़े होने पाटीदार की अंतिम यात्रा में ग्रामीणों की आँखे छलकती दिखी। पाटीदार छतरपुरा के निर्माणाधीन राम मन्दिर के मुख्य सदस्य थे।साथ ही सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमो सक्रियता से भाग लेते थे। अम्बिका नाट्य कला के माध्यम से होने वाले कार्यक्रमों में पाटीदार की विशेष रुचि रहती थी।उनके किरदार देखने लोग उमड़ते थे।
यही कारण था कि क्षेत्रभर में हर आयु वर्ग के लोगों के बीच वे खासे लोकप्रिय थे। कासीराम पाटीदार के निधन की सूचना मिलते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कप्तान सहित राजनीतिक दलों के नेताओ ने दुःख जताया। वे प्रभुलाल व गोवर्धन लाल पाटीदार के बड़े भाई व घनश्याम, शांतिलाल, ओमप्रकाश एव.राधेश्याम पाटीदार के पिता थे।
Read More: Transfer Politics: बोली कांग्रेस- उपचुनाव को देखते हुए तबादले, करेंगे शिकायत.. BJP का पलटवार
अंत्येष्टि ने वाग्योग चेतना पीठम के प्रमुख प.कनिष्क द्विवेदी,जटाशंकर सेवा समिति के नारायण पाटीदार, किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रसाद सूर्या, बाबूलाल कंठाली, शालिग्राम नेताजी, रामप्रसाद सूर्या, मदनलाल सर, सूर्यप्रकाश गुप्ता,कनिष्क द्विवेदी, राकेश नागौरी, वारिस अली,महेंद्र पाटीदार, हुकम कंठाली,इन्द्रनारायण पाटीदार, राजेश शर्मा,बिहारिलाल पटेल, दुलीचंद सकलेचा, राजमल पाटीदार, राजाराम मोटाकुंआ,मांगीलाल पाटीदार, नारायण पाटीदार, ओमप्रकाश शर्मा, इन्दर प्रजापत, कल्याण वैष्णव, नरेन्द्र सोरठ, बद्रीप्रसाद शर्मा, नारायण पाटीदार, डॉ सुनील उपाध्याय, रमेश पाटीदार, इरेश उपाध्याय, राजेश तंवर, इन्द्रनारायण पंचोली, मुकेश गुप्ता आदि सहित अन्य लोगों ने श्रधांजलि दी।