स्कूली छात्रों को सीएम शिवराज ने दिया बड़ा तोहफा, बेटियों-स्व सहायता समूह के लिए बड़ी घोषणा

cm shivraj singh Chauhan

देवास, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP)के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने आज देवास जिले में MP School के स्कूली छात्रों को बड़ा तोहफा दिया। दरअसल देवास (dewas) जिले के ग्राम चिड़ावद रोड में 12 करोड़ की लागत से निर्मित CM Rise School का विधि विधान से भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के बाद CM शिवराज देवास की जनता से भी मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए CM Rise School का निर्माण किया जा रहा है। हर जिले में CM Rise School खोलने की तैयारी की गई है।

CM शिवराज ने कहा कि शिक्षा (education) की गुणवत्ता ठीक नहीं हुई तो पढ़ाई बेकार हो जाती है। इसलिए इस साल से हम सीएम राजे स्कूल शुरू कर रहे हैं। इसमें लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, आधुनिक स्मार्ट क्लासेज भी होंगी। आसपास के बच्चे भी स्कूल बसों से आएंगे। जो बच्चे स्कूल से निकलेंगे। वह किसी प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर होंगे। इसकी तैयारी की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi