देवास, अमिताभ शुक्ला। पुलिस ने दो पहिया वाहन चोर गैंग को पकड़ते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक दर्जन दो पहिया वाहन जब्त हुए हैं जिनकी कीमतत 6 लाख 70 हजार रुपये है। इन गाड़ियों में 4 पल्सर, 4 एचएफ डीलक्स, 2 पेशन प्रो, 1 डीलक्स, 1 स्प्लेंडर शामिल है।
दरअसल बीएनपी थाना पुलिस लगातार गश्त पर है और आसपास के क्षेत्रों में बेरिकेड्स लगाकर कार्यवाही कर रही है। जिसके चलते बीएनपी पुलिस ने बिना नम्बर की गाड़ी पर जा रहे 3 आरोपियों को धरा है। उनसे पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि तीनों कंजर ढेरे से है और इंदौर, उज्जैन व देवास में सक्रिय है। तीनों आरोपी राजपाल, मोमिन और संतोष देवास व शाजापुर के निवासी है जिनके पास से 12 बाइक 4 पल्सर, 4 एचएफ डीलक्स, 2 पेशन प्रो, 1 डीलक्स, 1 स्प्लेंडर गाड़ियां जब्त की गई है जिनकी कीमत 6 लाख 70 हजार रुपये है।
सीएसपी विवेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बिना नंबर की दो मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर विजयागंज मंडी जा रहे थे। जिनसे पूछताछ करने पर कागज नहीं दिखाए गए। वहीं संतोषजनक उत्तर भी नहीं दिया गया। उत्तर न देने पर तीनों को थाने लाकर जब पूछताछ की गई तो मालूम हुआ कि यह कंजर ढेरे के निवासी है। चोरों से 12 बाइक ओर चोरी की जब्त की है। तीनों चोरों पर पूर्व में भी अपराध दर्ज है जिनसे पूछताछ करने पर और भी खुलासा होने की संभावना है।