MP News: किसने कहा- जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर, पढ़े पूरी खबर

कलेक्टर और चोर

देवास, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले (Dewas) में एक अजब मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी अधिकारी (IAS Officer) के घर में चोर करने घुसे चोर को कुछ नहीं मिला तो उसने एक नोट छोड़ दिया, जिसमें लिखा था “जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर”…अब यह लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Letter Viral) हो रहा है।

कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैलरी में आएगा 22500 का उछाल, समझें कैलकुलेशन

दरअसल, 15 दिनों पहले डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन सिंह गौड़ (Trilochan Singh Gaur) को खातेगांव का एसडीएम नियुक्त किया गया था। डिप्टी कलेक्टर का सरकारी आवास सांसद निवास के बिल्कुल पास है। पिछले 15 दिनों से आवास में ताला लगा हुआ था, इसी दौरान उसमें चोरी की वारदात हो गई। शनिवार को जब एसडीएम (SDM) आवास में लौटे तो उन्होंने ताला टूटा देखा। पुलिस को सूचना दी गई।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)