धार।। राजेश डाबी । जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है| उक्त कोरोना पीड़ित व्यक्ति पुलिस विभाग से जुड़ा है तथा वह पुलिस के रेडियो विभाग में कार्यरत है , जिला प्रशासन के मुताबिक वह 21 मार्च को धार आए थे तब से यही हैं तथा प्रशासन द्वारा उनके मोबाइल के माध्यम से पूरे रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है कि वह कितने लोगों के संपर्क में थे तथा कितने लोग उससे प्रभावित हो सकते हैं|
धार में अब तक 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनका उपचार जारी है | इस दौरान प्रशासन द्वारा बड़ी तादाद में संक्रमण के अंदेशे के चलते लोगों के टेस्ट करवाए गए जिनमें कई रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा कई रिपोर्ट अभी आना बाकी है| वही एहतियातन प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं जिसके चलते सख्ती से जिले भर में लॉक डाउन पालन करवाया जा रहा है एवं लोगों को बार-बार सतर्क भी किया जा रहा है
संक्रमित व्यक्ति पुलिस विभाग के रेडियो वायरलेस में आरक्षक के रूप में पदस्थ था तथा 8 अप्रैल से जिला अस्पताल में भर्ती था जिनकी आज रिपोर्ट पोसिटिव आई है। उक्त मरीज धार के जानकीनगर निवासी है , पुलिस प्रशासन द्वारा स्वास्थ विभाग से उनके स्टाफ के साथियों की स्क्रीनिंग की जा रही है तथा क्षेत्र सील कर बड़े स्तर पर स्क्रिनिग की तैयारी की जा रही है।