हमें तो अपनों ने लूटा: साला निकला जीजा को हनी ट्रैप में फंसाने का मुख्य साजिशकर्ता, बहन के सामने खाई पिटाई

टीआई समीर पाटीदार के अनुसार, किसान के साले राजेंद्र सिंह के परिचित अखिलेश ने सूचना दी थी कि दो लोगों को बंधक बनाकर फिरौती मांगी जा रही है। पढ़ें विस्तार से पूरी खबर...

Sanjucta Pandit
Published on -

Dhar News : मध्य प्रदेश का धार जिला हमेशा ही मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। इसी बीच जिले से हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। जब हरदा के किसान को युवती ने धार मिलने के लिए बुलाकर उसे बंधक बनाया और 12 लाख रुपए की डिमांड की। घटना से परेशान परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच की और एक टीम बनाकर दोनों पीड़ितों को छुड़ाया गया।

बता दें कि 28 घंटे तक बंधक बनाकर रखने के दौरान जीजा और साले की मारपीट भी की गई, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आई, जब पुलिस की जांच-पड़ताल में पीड़ित किसान का साला ही पूरे मामले का मास्टरमाइंड निकला।

MP

जानें पूरा मामला

दरअसल, किसान की तीन महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए कीर्ति शर्मा नाम की एक युवती से जान-पहचान हुई थी। कीर्ति ने उसे धार में मिलने के लिए बुलाया। जब वह वहां पहुंचा, तो कीर्ति उसे एक मकान में ले गई, जहां अचानक दो महिलाएं और तीन पुरुष अंदर घुस आए। उन्होंने किसान पर लड़की के साथ गलत काम करने का आरोप लगाकर उसे बंधक बना लिया और मारपीट शुरू कर दी। उसकी आवाज बाहर न जाए, इसलिए उन्होंने टीवी की आवाज तेज कर दी। इसके बाद आरोपियों ने 12 लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि अगर रकम नहीं दी गई, तो दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसा देंगे।

टीआई ने दी ये जानकारी

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। टीआई समीर पाटीदार के अनुसार, किसान के साले राजेंद्र सिंह के परिचित अखिलेश ने सूचना दी थी कि दो लोगों को बंधक बनाकर फिरौती मांगी जा रही है। इस पर पुलिस ने इंदरपुरा कॉलोनी में संजय परमार के घर छापा मारा और तीन पुरुषों व एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि इस घटना का मास्टरमाइंड किसान का मुंहबोला साला राजेंद्र सिंह ही था, जिसे किसान की पत्नी ने मदद के लिए भेजा था। उसी ने आरोपियों के साथ मिलकर किसान के साथ मारपीट करवाई।

एक फरार

फिलहाल, पुलिस ने राजेंद्र सिंह, कीर्ति शर्मा, अनिल, आकाश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक महिला राजू भाई अब भी फरार है। जिसे पकड़ने के लिए मुखबिर तंत्रों को एक्टिव कर दिया गया है। जिसकी तलाश जारी है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News