Cow smuggling in an ambulance in Dhar MP: मध्य प्रदेश में गौ और गौवंश हत्या पर सख्त कानून है बावजूद इसके गौवंश तस्करी करने वाले गिरोह इस गैरकानूनी काम को कर रहे हैं, लगातार एक्शन के बाद अब तस्करों ने एम्बुलेंस को अपना हथियार बनाया है जिससे ये कहीं भी चैकिंग में रोके नहीं जा सकें और गौवंश को काटने के लिए आसानी से निकाल कर ले जा सके लेकिन गौमाता को पूजनीय मानने और गौहत्या को पाप समझने वाले सनातनी लोगों की नजर से ये बच नहीं पाते ऐसा ही एक मामला धार जिले के धामनोद से सामने आया है
धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है एक एम्बुलेंस से गौवंश का परिवहन होते मिला है। गणपति घाट के नए ब्रिज के नीचे खड़ी एक एंबुलेंस क्रमांक MP 09 BA 0981 में गौवंश (सांड/बैल) भरे हुए थे। खड़ी एम्बुलेंस हिलने लगी तो पलाशमाल के पूर्व सरपंच श्री राम और कुछ ग्रामीणों को शंका हुई उन्होंने जाँच की तो देखा कि एम्बुलेंस के अंदर गौवंश है।

9 गौवंश ठूंस ठूंस कर भरे थे, 2 की मौत हो चुकी थी दो बीमार थे
दरअसल एम्बुलेंस का टायर फटा हुआ था इसलिए वो ब्रिज के नीचे खड़ी थी ग्रामीणों को जब उसमें गौवंश दिखाई दिए तो उन्होंने इसका ताला तोड़ा तो देखा कि एम्बुलेंस की बाकायदा गौवंश ले जाने के हिसाब से ही तैयार किया गया था, उसके अन्दर 9 गौवंश ठूंस ठूंस कर भरे थे जिसमें से 2 मृत अवस्था में थे जबकि दो की हालत गंभीर थी ।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन एक्शन में
ग्रामीणों को देखकर एम्बुलेंस चालक भाग गया, ग्रामीणों ने धामनोद पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सकों को बुलाया और स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी, मृत गौवंश को अलग किया गया, बीमार गौवंश का इलाज शुरू किया गया और शेष गौवंश को गौशाला भिजवाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
पशु प्रेमी आक्रोशित, कड़ी कार्रवाई की मांग
उधर जब गौवंश तस्करी की सूचना पशु प्रेमियों को मिली तो उन्होंने इसपर नाराजगी जताई और पुलिस , प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में एम्बुलेंस के दुरुपयोग की ये तीसरी घटना सामने आई है जब मरीजों को ले जाने वाली एम्बुलेंस में मरीज नहीं प्यास , खरबूजे और अब गौवंश भरे मिले है।
धार से मो. अन्सार की रिपोर्ट