यूरिया खाद की कमी और कालाबाजारी के विरोध में भाजपा का मंडल का खेत धरना संपन्न

Published on -

धार । राजेश डाबी ।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में किसानों की बदहाली, कर्जमाफी, अतिवृष्टि मुआवजा औऱ यूरिया खाद की कमी और कालाबाजारी के विरोध स्वरूप प्रदेशव्यापी मंडल स्तरीय धरने के तहत धार नगर के केसरीमल और कुशाभाऊ ठाकरे मंडल का खेत धरना स्थानीय तुलसी मंदिर नौगांव स्थित सहकारी संस्था के बाहर किया गया l

     केंद्र सरकार ने आपदा पीड़ित किसानों के लिए 1000 करोड़ रुपया प्रदेश सरकार को आवंटित किया और 900 करोड़ रुपया पूर्व से ही प्रदेश सरकार के पास आपदा प्रबंधन कोटे में उपलब्ध था इससे अधिक किसान विरोधी सरकार क्या हो सकती है जिसने आज तक किसी भी किसान को ₹900 की राहत प्रदान नहीं की उक्त बात का आरोप लगाते हुए भाजपा की प्रदेश व्यापी खेत धरना आयोजन में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप पटोंदिया ने कही  साथ ही पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रभु राठौर ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा दी गई किसान सम्मान निधि  को किसान तक नहीं पहुंचने दिया और किसान सहकारी संस्थाओं में यूरिया खाद के लिए अपमानित हो रहा है  l धरने को  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ शरद विजयवर्गीय व कन्हैयालाल यादव  ने कहा कि 10 दिन में कर्जमाफी का वादा करने वाली सरकार किन्तु आज 1 वर्ष बीत गए और कर्जमाफी नही हुई, झूठ के बुनियाद पर खड़ी हुई है सरकार ने प्रदेश के अन्नदाता के साथ छलावा और धोखा किया है, किसान मोर्चा पूर्व उपाध्यक्ष नरेश राजपुरोहित  ने कहा कि प्रदेश को केंद्र सरकार ने यथासंभव मदद की है किंतु कमलनाथ सरकार की कालाबाजारी को बढ़ाने वाली नीति और हजारों टन पर्याप्त मात्रा में होने के बाद भी सरकार के  कुप्रबंधन से यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है सेनापति मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर ने कहा कि प्रदेश में किसान, युवा, महिला, मजदूर, श्रमिक सभी वर्ग परेशान है  आज  आज हमने प्रदेश की कुंभकरण की नींद में सोई हुई सरकार को जगाने के लिए हमने प्रदेश संगठन के आह्वान पर मंडल स्तर पर सांकेतिक धरने का आयोजन किया है आने वाले समय में  प्रदेश का सभी  परेशान शोषित वर्ग सड़क पर उतरेगा l धरने को  नपाध्यक्ष ममता जोशी  सहित पूर्व महामंत्री मुन्नालाल राठौर  पार्षद मनीष प्रधान, आकाश सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र रावल, अनिल गहलोत, कैलाश पिपलोदिया, अंकित भावसार, विवेक गौड़, गौरव जाट,  हेमेंद्र बोरदिया, पराग भोंसले आदि वक्ताओं ने संबोधित किया l  धरने में वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, कुशाभाऊ ठाकरे मंडल अध्यक्ष नितेश अग्रवाल, जयराज देवड़ा, नपा विधायक प्रतिनिधि शिव पटेल, पार्षद हुकुम लश्करी, बालकृष्ण चावड़ा, राजेश सिसोदिया, रवि मेहता, अनीता अग्रवाल, पूर्व पार्षद राजेश चौहान छगन परमार, राकेश दुर्गेश्वर,  अंकित जैन, राहुल परमार, प्रकाश टॉमकिया,  राजेंद्र राठौर, कुंदन भूरिया, हीरा मौर्य, विकास गुने, राजेंद्र पाटीदार, दिनेश पेंटर,  महेश बोडाने, भय्यूराम, सौरभ त्रिपाठी, राकेश चौहान,  ओमप्रकाश अग्रवाल, कोकु राठौर , संजय मकवाना  बिससोबेन, अनुसुइया वैष्णव,सीमा सोनी, रीमा राठौर, अनिता बौरासी, पवार आदित्य जाधव सन्नी होंडा,  इकरार मामू,  अहमद पठान, लक्ष्मण पटेल, शैलेंद्र चौरसिया, महेंद्र सोनी, नमन रावल, देवेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र  राठौर, नंदन चौहान ,लखन शर्मा ,घनश्याम पाल,  देव सिसोदिया आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे l धरने का संचालन राजेश डाबी ने किया और आभार कार्यक्रम प्रभारी किसान मोर्चा अध्यक्ष पुरुषोत्तम चौहान ने माना l


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News