पुराने खंडहर में चल रही थी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री, 12 बोर के 15 देशी कट्टे, 6 अधबनी पिस्टल, दो मैग्जीन सहित दो जिंदा कारतूस जब्त

इस पूरी कार्रवाई में पुलिस को कारतूस में डाले जाने वाला केमिकल भी मिला हैं, जिसे लेकर भी जांच की जा रही है।

Amit Sengar
Published on -

Dhar News : मध्य प्रदेश के धार जिले में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन सिकलीगर को अवैध हथियार बनाते हुए गिरफ्तार किया है साथ ही उनके कब्जे से 12 बोर के 15 देशी कट्टे, 6 अधबनी पिस्टल, दो मैग्जीन सहित दो जिंदा कारतूस सहित अन्य उपकरण बरामद किए है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाकानेर में गुरुद्वारे के पीछे नाले के पास एक पुराने खंडहर में अवैध हथियार निर्माण का काम चल रहा है। पुलिस ने टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी। जहां पर पुलिस ने तीन सिकलीगर को अवैध हथियार बनाते हुए गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने तीन सिकलीगर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 12 बोर के 15 देशी कट्टे, 6 अधबनी देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो मैग्जीन और हथियार बनाने के उपकरण आदि जब्त किए। जिनकी बाजार कीमत 1 लाख 62 हजार रुपए बताई जा रही है।

आरोपियों ने पूछताछ में किया यह खुलासा

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री मामले में आरोपी राहुल पिता किशोर सिंह, जगत सिंह पिता सेवासिंह और अजय सिंह पिता भगत सिंह सिकलीगर को पकड़ा। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने हथियार खंडहर और उसके आसपास छिपाकर बेचने के लिए रखे थे।

धार से मो अल्ताफ़ की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News