राम मंदिर का आमंत्रण अस्वीकार करने के फैसले से आहत कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा, कहा- राम विरोधी को कभी मोक्ष नहीं मिलता

Dhar News : कांग्रेस द्वारा राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को अस्वीकार कर दिये जाने के बाद से पार्टी में बवाल मचा हुआ है, मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पार्टी के फैसले के खिलाफ गुस्सा है और इस्तीफे दिये जा रहे हैं, प्रदेश के धार जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी का फैसला आहत करने वाला है।

धार जिला कांग्रेस के प्रवक्ता ने किया कॉंग्रेस का त्याग

दरअसल, धार जिले के कांग्रेस ने भगवान श्री राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को ठुकरा दिया। बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा कि, “22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद दल के अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी में से कोई भी नेता इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा जिसके बाद देशभर में कांग्रेस के कई नेताओं ने इस फैसले को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। राष्ट्रीय युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं धार जिला कांग्रेस के प्रवक्ता दीपेंद्र सिंह ठाकुर ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"