Dhar News : मध्यप्रदेश में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध शराब कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले धार पुलिस ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर अवैध शराब से भरी हुई यात्री बस को पुलिस टीम ने जब्त किया है। जिसमें पुलिस ने 25 लाख 75 हजार की अवैध शराब बरामद की है।
यह है मामला
बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बस इंदौर से गुजरात की ओर जा रही है और इसी यात्री बस से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है, जिसके आधार पर पुलिस और सायबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इंदौर अहमदाबाद फोरलेन से यात्री बस को रुकवाया, जिसकी तलाशी लेने के दौरान बस में करीब 25 लाख 75 हजार रुपए कीमत की 340 पेटियां अंग्रेजी शराब पुलिस टीम को मिली, पुलिस वाहन को लेकर नौगांव थाने पर पहुंची।
पुलिस ने बस के ड्राइवर अश्विन चौहान, सुरेश, संजय और रवि को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने इनके खिलाफ आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं मे प्रकरण दर्ज कर लिया है और अब इनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
धार से मो अल्ताफ़ की रिपोर्ट