Sun, Dec 28, 2025

Dhar News : अनियंत्रित बस ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत, दो घायल

Written by:Amit Sengar
Published:
Dhar News : अनियंत्रित बस ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत, दो घायल

Dhar Accident News : धार जिले के एक बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया, बस सड़क पर ही पलट गई। जिसमें बस में सवार एक महिला के हाथ में गंभीर चोट आई है।

यह है पूरी घटना

दरअसल, बाग की पांडव गुफा के पास एक तेज रफ्तार बाइक और राजगढ़ की ओर से आ रही बस की आमने सामने टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस भी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार दो लोगों की चोटे आई है जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही बाग पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए बाग के अस्पताल भेजा वहीं बस को सीधी कर थाने पर ले जाया गया। वहीं बाग थाना पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
धार से मो अल्ताफ़ की रिपोर्ट