Dhar News : मध्य प्रदेश में शराब की तस्करी को रोकने के लिए प्रदेशभर की पुलिस द्वारा धड़-पकड़ अभियाने चलाई जा रही है। इसी कड़ी में धार पुलिस को सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनपर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
दरअसल, मामला थाना पीथमपुर सेक्टर-1 का है। जब पुलिस ने 4311 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब और एक वाहन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर दो दिन की रिमांड मांगी है।
मुखबिर से मिली सूचना
बता दें कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ए.बी. हाईवे रोड पर भोंडिया तालाब के पास बिना नंबर प्लेट वाहन से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। जिसे गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए उक्त स्थान पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक बिना नंबर की आयशर वाहन को रोककर तलाशी ली गई। जिसके अंदर से 479 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिसकी मार्केट में कुल कीमत 47,90,000 रुपये बताई जा रही है।
टीआई ने दी ये जानकारी
थाना प्रभारी ओ. पी. अहिर ने बताया कि आरोपियों की पहचान 33 वर्षिय सोनू निवासी सेटेलाइट टाउनशिप, देवास नाका, थाना लसूड़िया, इंदौर और 36 वर्षिय धन्ना निवासी कालीदेवी, जिला झाबुआ के रुप में की गई है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी वैध परमिट या अनुमति नहीं दिखा पाए। जिनपर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर 2 दिन का रिमांड मांगा गया है, ताकि पता लगाया जा सके कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब कहां और किसे देने के लिए ले जाई जा रही थी।
धार, मो अंसार