Dhar News : मध्यप्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार दबिश दी जा रही है। ऐसा ही मामला धार जिले से आ रहा है जहाँ पुलिस ने अवैध रूप से गांजे की खेती करने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। खेत में खड़े 80 गांजे पेड़ जब्त किए है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बदनावर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम पंचायत तिलगारा के मजरे सिपनिया में मुन्नालाल पुत्र मोहन डामर के खेत में गांजे के पेड़ खड़े हुये है। उक्त सूचना पर मय फोर्स के आरोपी के खेत पर पहुंचे तो गांजे के हरे पत्तीदार 80 पौधे बरामद किए है। इसकी बाजार में कीमत 8 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं पुलिस को देखकर आरोपित मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने यह पौधे जब्त कर लिए और आरोपित के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है। फिलहाल आरोपित की तलाश जारी है।
धार से मो अल्ताफ़ की रिपोर्ट