Dhar News: मध्य प्रदेश के कई इलाकों में रेत माफिया का बोलबाला है। प्रशासन की नाक के नीचे माफियाओं द्वारा रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई करती है, लेकिन उसके बावजूद भी रेत माफिया में कोई डर नही हैं। इसी बीच प्रदेश के धार जिले में प्रशासन की तरफ रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है।
मुखबिर से मिली सूचना
धार जिले के आईपीएस अंकित सोनी के मुताबिक, रेत के अवैध उत्खनन को लेकर मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मनावर तहसील के बड़दा गाँव में नर्मदा तट पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान प्रशासन ने रेत का अवैध उत्खनन कर रहे जेसीबी को जब्त कर लिया। फिलहाल, पुलिस को देखकर रेत माफिया दुम दबाकर भागने में कामयाब हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
अन्य जगहों पर भी होगी कार्रवाई
आईपीएस अंकित सोनी के मुताबिक रेत माफियाओं पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। वहीं, ग्रामीणों ने मांग की है कि नर्मदा बेल्ट के अलावा राजस्थानी ठेकेदार द्वारा ग्राम दगड़पुरा, रतवा, उर्धन और पेरखड़ गाँव में भी ग्रीन बेल्ट नर्मदा तट पर अवैध रूप रेत का उत्खनन किया जा रहा है। इसको लेकर आईपीएस अंकित सोनी ने कहा कि जल्द ही उन स्थानों पर भी पुलिस की कार्रवाई की जाएगी। ग्रीन बेल्ट में भी रेत के अवैध उत्खनन को बंद कर दिया जाएगा।
धार से मो. अंसार की रिपोर्ट