धार में दांव पर लगा छात्रों का भविष्य, बोर्ड परीक्षा से हुए वंचित, अभिभावकों में रोष

अभिभावकों का आरोप है कि अर्चना विद्यापीठ हायर सेकेण्डरी स्कूल उनके बच्चों के शैक्षिक जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।

DHAR

Dhar News : मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी है। बता दें कि धार जिले के राजोद में करीब 75 छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित रह गए हैं। इसमें 10वीं बोर्ड के 31 और 12वीं बोर्ड के 44 छात्र शामिल हैं। ‌दरअसल, इन छात्रों को अर्चना विद्यापीठ हायर सेकेण्डरी स्कूल द्वारा प्रवेश पत्र नहीं दिए गए थे। इस कारण छात्र संपन्न हुई परीक्षा से वंचित रह गए। वहीं, 12वीं की परीक्षा से वंचित छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित उनके अभिभावकों ने बदनावर सरदारपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।

अभिभावकों में रोष

बता दें कि पालकों का आरोप है कि अर्चना विद्यापीठ हायर सेकेण्डरी स्कूल उनके बच्चों के शैक्षिक जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। बच्चों ने परीक्षा नहीं दी, जिससे इन बच्चों का मनोबल भी गिर रहा है। आक्रोशित पालकों की मांग है कि परीक्षा से वंचित हुए बच्चों की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तत्काल कोई निर्णय लें और स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। दरअसल, अर्चना विद्यापीठ हायर सेकेंडरी स्कूल राजोद की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मान्यता न होने के बावजूद दसवीं के छात्र-छात्रों को इसमें ऐडमिशन दिया गया लेकिन बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूल ने बच्चों को प्रवेश पत्र नहीं दिया।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।