धार/राजेश डाबी
कोरोना महामारी के रोज बढ़ते संक्रमित लोगों के आंकड़ो की डरावनी खबरों के बीच मंगलवार को धार जिले से सुखद खबर आई है, जिसमें 14 लोगों को कोरोना महामारी से विजेता घोषित कर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में 76 कोरोना मरीजों में से 12 मरीजों को पहले ही स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज कर दिया गया था, एवं 14 मरीजों को मंगलवार को डिस्चार्ज किया गया। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते जिले में 1 मरीज की उपचार के दौरान मौत भी हो चुकी है तथा 49 मरीजों का अभी भी उपचार जारी है जिनमे से करीब 12 मरीजों की फर्स्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा दूसरी रिपोर्ट आज रात तक आने की संभावना है।
डिस्चार्ज हुए मरीजों को कलेक्टर, एसपी एवं जिला चिकित्सालय के आला अधिकारियों की मौजूदगी में सैनेटाइज कर महाजन अस्पताल धार से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रवाना किया गया। इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने तालियां बजाकर उन्हें गुलदस्ते भेंट कर उज्जवल भविष्य की शुभकामना भी दी। इस दौरान बड़ी संख्या में निजी संस्थाओं से जुड़े लोग भी मौजूद रहे। कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने बताया कि कोरोना संक्रमण मामले में सभी मरीजों का धार के चयनित चिकित्सालयो में ही उपचार चल रहा है तथा सारी उपचार संबंधी सुविधाएं मौजूद है और किसी भी प्रकार से कोई कमी नहीं रखी जा रही है तथा हमें विश्वास है जल्द ही बाकी के लोग भी स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटेंगे।