Dhar News : मध्य प्रदेश के धार जिले में इन दिनों खनन माफिया राजनीती रुबाब के दम पर अवैध रूप से पहाड़ियों को छलनी करने में लगे हुए है। जिसका एक ताजा मामला तीस गांव का है, जहां पिछले 3 सालों से अवैध खनन जारी था। जिसे लेकर ग्रामीण काफी समय से इसका विरोध भी कर रहे थे लेकिन माफिया पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला। तब जाकर स्थानीय लोगों ने खनिज विभाग को इसकी जानकारी दी। जिसपर विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। आइए विस्तार से जानें पूरा मामला…
बगैर अनुमति की जा रही थी खुदाई
दरअसल, तीस गांव में माफिय द्वारा बगैर अनुमति के मुरम की खुदाई की जा रही थी। जिसकी सूचना मिलते ही खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 1 पोकलेन मशीन सहित डंपर जब्त कर लिया गया है। जिससे माफियाओं में हड़कंप मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खनन माफिया खुद को मंत्री समर्थक बताकर बीते 2 सालों से यहां पर मुरम की खुदाई कर रहा था। सूचना के बाद पहली बार टीम ने कार्रवाई की है। साथ ही भारी जुर्माना भी लगाया गया है।
धार से मो अल्ताफ़ की रिपोर्ट