MP के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की पहल रंग लाई, पीड़ित परिवार को मिला मुआवजा

झाई गांव में विद्युत डीपी के खराब होने के कारण विद्युत कर्मचारी के साथ सहयोग कर रहे किसान करण की अचानक विद्युत सप्लाई चालू होने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Sanjucta Pandit
Published on -

MP Dhar News : मध्य प्रदेश का धार जिला आए दिन मीडिया में किसी न किसी विषय को लेकर चर्चा में बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती जैसी घटनाएं लोगों के मन में डर का माहौल पैदा करती है। सड़कों पर चलते हुए लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते। इन सब से बचाव के लिए जगह-जगह लोग सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल करवाते हैं। वहीं, गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झाई में विद्युत डीपी बदलते समय किसान की मौत हो गई थी। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की पहल रंग लाई है।

झाई गांव में विद्युत डीपी के खराब होने के कारण विद्युत कर्मचारी के साथ सहयोग कर रहे किसान करण की अचानक विद्युत सप्लाई चालू होने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

MP

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की पहल

जैसे ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को इस घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत पीड़ित परिवार से मिले। इस दौरान उन्हें पता चला कि परिवार को अभी तक सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिली थी। इस पर उन्होंने तुरंत अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर परिवार को मदद दिलाने के निर्देश दिए।

मिला मुआवजा

आज विद्युत विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। जिसके बाद उमंग सिंगार ने वीडियो कॉल पर पीड़ित परिवार से बात की। साथ ही उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। वे हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे।

धार, मो. अन्सारी


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News