MP Dhar News : मध्य प्रदेश का धार जिला आए दिन मीडिया में किसी न किसी विषय को लेकर चर्चा में बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती जैसी घटनाएं लोगों के मन में डर का माहौल पैदा करती है। सड़कों पर चलते हुए लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते। इन सब से बचाव के लिए जगह-जगह लोग सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल करवाते हैं। वहीं, गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झाई में विद्युत डीपी बदलते समय किसान की मौत हो गई थी। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की पहल रंग लाई है।
झाई गांव में विद्युत डीपी के खराब होने के कारण विद्युत कर्मचारी के साथ सहयोग कर रहे किसान करण की अचानक विद्युत सप्लाई चालू होने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
![Dhar News](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/02/mpbreaking14393826.jpg)
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की पहल
जैसे ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को इस घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत पीड़ित परिवार से मिले। इस दौरान उन्हें पता चला कि परिवार को अभी तक सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिली थी। इस पर उन्होंने तुरंत अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर परिवार को मदद दिलाने के निर्देश दिए।
मिला मुआवजा
आज विद्युत विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। जिसके बाद उमंग सिंगार ने वीडियो कॉल पर पीड़ित परिवार से बात की। साथ ही उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। वे हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे।
धार, मो. अन्सारी