धार में रासायनिक कचरे से भरे कंटेनरों को उतारने की प्रक्रिया शुरू, SDM ने की ये अपील

एसडीएम प्रमोद गुर्जर ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही उन्होंने बताया है कि कचरे को जलाया नहीं जा रहा है, बल्कि कंटेनरों को सिर्फ उतारा जा रहा है।

Dhar News : मध्य प्रदेश के धार जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जब पीथमपुर स्थित रामकी एनवायरो कंपनी में यूनियन कार्बाइड के 12 रासायनिक कचरे से भरे कंटेनरों को उतारने की प्रक्रिया आज सफलतापूर्वक शुरू की गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा गया था।

बता दें कि 3 जनवरी को स्थानीय लोगों ने इस कचरे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसे देखते हुए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

लोगों को किया जा रहा जागरूक

सभी 12 कंटेनरों को कड़ी सुरक्षा में ट्रकों से उतारकर उचित स्थान पर रखा गया है। साथ ही इन कंटेनरों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रखी जा रही है। जनसमस्या निवारण शिविरों के माध्यम से स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कचरे के निष्पादन से पहले उनकी सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है।

SDM ने की अपील

एसडीएम प्रमोद गुर्जर ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही उन्होंने बताया है कि कचरे को जलाया नहीं जा रहा है, बल्कि कंटेनरों को सिर्फ उतारा जा रहा है। इसलिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शांति बरकरार रखें।

मो अन्सार, धार


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News