शिवराज सरकार भ्रष्टाचार की सरकार : जीतू पटवारी

Amit Sengar
Published on -
Jitu

धार, मोहम्मद अल्ताफ। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Former minister Jitu Patwari) ने कहा कि शिवराज सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है मैंने इस टेंडर के बारे में विधानसभा में भी प्रश्न उठाए थे, जब सौ करोड़ का डैम का टेंडर हुआ था। फिर इसको बढ़ाकर 305 करोड का टेंडर किया गया, हमारी सरकार आए जब हमने ई-टेंडर घोटाले में इनके सचिव को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया कांग्रेस ने यह काम किया है।

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार ने भ्रष्टाचार का सुपर मार्केट खोल दिया है, यहां दलाली करने की छूट है, शिवराज सिंह ने किसी दोषी को दंड नहीं दिया, किसी का कोई निलंबन/निष्कासन नहीं किया, क्यों? क्योंकि, सब जगह सरकारी मिलीभगत है, शिवराज सिंह को विधानसभा में जवाब देना होगा। वहीं आपकी सरकार ने अक्षम्य आर्थिक अपराध करने वालों को न केवल संरक्षण दिया बल्कि उन्हें मदद देकर बचाया। आपके मंत्री झूठ बोलकर भ्रष्टाचारियों का पक्ष लेते रहे क्यों?

आगे उन्होंने कहा कि ब्लैक लिस्ट कंपनी को ठेका दिया। 100 करोड़ के प्रोजेक्ट को 300 करोड़ का कर दिया। यह भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का प्रमाण है। अब घोटाले को दबाने और दोषियों को बचाने का खेल शुरू होगा। क्योंकि इस आपराधिक कृत्य में आपकी भागीदारी है। वहीं मध्यप्रदेश में पुल टूट रहे, सड़कें उखड़ रही, बांध पानी बचा नहीं पा रहे। क्योंकि, हर जगह है मुख्यमंत्री के रिश्तेदार, मंत्रियों के समर्थक और भाजपा के नेता/कार्यकर्ता ठेकेदार बने हुए हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News