Dhar News: मध्य प्रदेश के धार जिला मुख्यालय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर 17 जनवरी की शाम करीब साढ़े 5 बजे एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दरअसल, धार पीजी कॉलेज से एमए थर्ड सेमेस्टर का एग्जाम देकर लौट रही एक छात्रा का 4 से 5 युवक एक मारुति ईको वाहन से अपहरण कर फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
बताया जाता है कि 4 से 5 लोगों ने नई मारुति ईको वाहन में छात्रा ललिता बुंदेला का अपहरण कर लिया। अपहरण छात्रा एमए थर्ड सेमेस्टर का एग्जाम देने धार के पीजी कॉलेज पर आई हुई थी। अपहरण की गई छात्रा धार जिले के उमरबन क्षेत्र की करौंदिया की रहने वाली बताई जा रही है। वहीं अपहरण छात्रा के साथ मौजूद साथी छात्राओं ने बीच बचाव की भी कोशिश की। लेकिन अपहरणकर्ता तेजी से अपने वाहन को भगाकर ले गए। घटना के दौरान पीछे से आ रहे धार के जैतपुर के रहने वाले संतोष सिसोदिया ने देखी और अपना बाइक से अपहरण कर्ताओं का लगभग 2 किलोमीटर तक पीछा भी किया लेकिन अपहरण करता तेजी से अपना वाहन लेकर फरार हो गए इस घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी धार ओर नौगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे और अपहरणकर्ताओ की तलाश शुरू कर दी।
धार से मो. अल्ताफ की रिपोर्ट