MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

धार जिले में शराबी शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल, निलंबन की कार्रवाई जारी

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Last Updated:
इस वीडियो के वायरल होते ही ग्रामीणों और अन्य शिक्षकों ने पंचनामा तैयारकर इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है। पढ़ें विस्तार से पूरी खबर...
धार जिले में शराबी शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल, निलंबन की कार्रवाई जारी

Dhar News : मध्य प्रदेश के धार जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां शासकीय स्कूल में शराबी शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह नशे की हालत में सोते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही ग्रामीणों और अन्य शिक्षकों ने पंचनामा तैयारकर इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है।

वीडियो वायरल

दरअसल, मामला कुराडिया गांव का है। जब एक शराबी शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचा। इसके बाद वह बच्चों को पढ़ाने के बजाय स्कूल में ही सो गया। जिसका वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की।

निलंबन की कार्रवाई जारी

वहीं, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ब्रजकांत शुक्ला ने बताया कि वह खुद इसकी जांच करने के लिए स्कूल पहुंचे थे। जिसकी पहचान अमर सिंह मौर्य के रुप में की गई है। बता दें कि इस टीचर के पहले भी इस प्रकार की करतूतें सामने आ चुकी है, जिसके लिए इसे 6 महीनों के लिए निलंबित भी किया गया था। अब पूरे मामले में शराबी शिक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है।

धार, मो अल्ताफ़