डिंडौरी। प्रकाश मिश्रा।
शासकीय चन्द्र विजय महाविघालय में महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं के बीच मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जनजाति कार्य विभाग ओमकार सिंह मरकाम पहुंचे। मंत्री मरकाम ने बच्चों को अर्थशास्त्र विषय पर कुछ खास टिप्स दिए। बता दें कि मंत्री ओमकार सिंह मरकाम इसी महाविद्यालय के छात्र रहे हैं।
मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि आज इस कॉलेज में आकर पुराने समय की यादें ताजा हो गई। मंत्री ओमकार सिंह मरकाम को अपने बीच पाकर कॉलेज के छात्र छात्रा भी बहुत प्रसन्न हुए।जहां छात्रों ने मंत्री मरकाम से खुलकर बात की वही मंत्री ओमकार मरकाम ने अर्थशास्त्र विषय का विस्तृत ज्ञान जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होना बताया छात्रों के बीच चर्चा करते हुए मंत्री ने काले धन को देश की बड़ी समस्या बताया कालेधन के विषय में छात्रों को जानकारी होनी चाहिए ऐसा मंत्री ओमकार सिंह मरकाम का मानना है। ओमकार सिंह ने मुद्रा स्फीति के बारे में अपने अंदाज और अपनी सहज भाषा में छात्र-छात्राओं को पढ़ाया। छात्रा पूनम वास्पे ने बताया कि मंत्री ओमकार सिंह ने मुद्रा स्फीति और कालाधन के विषय मे पढ़ाया वो आसानी से समझ मे आया और अच्छा लगा। उनका कहना है कि मौजूदा हालात में कालाधन का विषय महत्वपूर्ण है इसलिए उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपनी भाषा में समझाया। ज्ञात हो मंत्री ओमकार सिंह मरकाम विगत कुछ दिनों से डिंडोरी प्रवास पर है ।अपनी सहज और सरल छवि के कारण वे छात्रों के बीच लोकप्रिय भी हैं।