डिंडौरी। प्रकाश मिश्रा।
24 जनवरी को भाजपा का प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन पूरे मध्य प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है। डिंडोरी में भी जिला भाजपा के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं एवं किसान सम्मिलित हुए ।रैली की अगुवाई कर रही भाजपा नेत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही उन्होंने पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि खरमेर नदी पर बनाए जा रहे बांध पर किसानों की सहमति के बिना कार्य न कराया जाए। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने आरोप लगाया कि माफिया दल के नाम पर भाजपा के लोगों को परेशान किया जा रहा है कांग्रेसी लोगों को खुली छूट दी जा रही है। राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में भाजपा ने कांग्रेस की सरकार के द्वारा किए जा रहे भेदभाव, भाजपा के लोगों को अनावश्यक परेशान करना तथा बेकसूर किसानों और जनता को परेशान नहीं करने की मांग की है ।रैली एवं धरना प्रदर्शन के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने डिंडोरी एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। रैली में खरमेर नदी बांध परियोजना से प्रभावित किसान भी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
भू माफिया दमन दल के नाम पर छोटे व्यापारियों को परेशान कर रही सरकार
Published on -