अब डिंडोरी जिले में होगी जेईई और नीट की परीक्षा की तैयारी, प्रशिक्षण सेंटर का शुभारंभ

डिंडोरी, प्रकाश मिश्रा| जिला कलेक्टर बी कार्तिकेयन (collector b karthikeyan) ने जिले के छात्र और छात्राओं को जेईई (JEE) और नीट (Neet) की परीक्षा (Exam) की तैयारी के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है । दरअसल अभी तक जिले में जेईई और नीट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोई प्रशिक्षण संस्थान अथवा कोचिंग सेंटर उपलब्ध नहीं थे। जिसके कारण इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता था संसाधनों की कमी होने के कारण बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं इन परीक्षाओं से वंचित हो जाते थे।

आकांक्षा हॉस्टल में बनाया प्रशिक्षण सेंटर
22 दिसंबर को जिला मुख्यालय में स्थित आकांक्षा हॉस्टल में प्रशिक्षण सेंटर का शुभारंभ कलेक्टर बी कार्तिकेयन के द्वारा किया गया। बता दें कि जिले भर के 60 छात्रों का चयन नीट और जेईई की परीक्षा के लिए किया गया है इन परीक्षाओं के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को प्रारंभिक जांच परीक्षा के माध्यम से चयनित किया गया है बताया जाता है कि जिले भर से लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिनमें से 400 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमें से दोनों ही परीक्षाओं के लिए 30- 30 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News