डबरा, डेस्क रिपोर्ट। ग्वालियर जिले में 22 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) प्रभावी है जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी लगातार सड़क पर लोगों को समझाइश दे रहे हैं साथ ही कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन भी ले रहे हैं। जिले के डबरा शहर में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई कर लोगों से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में सहयोग करें न कि परेशानी पैदा करें।
ग्वालियर जिले के डबरा शहर में भी कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) का असर देखा जा सकता है। अधिकांश लोग जिला प्रशासन द्वारा घोषित की गई गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं लेकिन कुछ दुकानदार (Shop Keeper) कमाई के लालच में ना सिर्फ नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं बल्कि लोगों के साथ अपनी भी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसे लोगों को एडिशनल एसपी जयराज कुबेर और डबरा एसडीएम प्रदीप शर्मा सबक सिखा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, जेएएच ने सामान्य मरीजों की ओपीडी और भर्ती पर लगाई रोक
पुलिस और प्रशासन के ये दोनों वरिष्ठ अधिकारी अपनी अपनी टीम के साथ डबरा में शासन प्रशासन की गाइड लाइन और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवा रहे हैं। जानकारी के अनुसार प्रतिबन्ध के बाद भी कुछ दुकानदारों (Shop Keeper) ने एक मार्केट में स्थित अपनी दुकानों (Shops) के अंदर बैठकर व्यापार शुरू कर दिया, इसकी सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली वो पुलिस के अफसरों के साथ वहां पहुंची और व्यापारियों को वहां से खदेड़ दिया उसके बाद पूरी मार्केट को सील कर दिया। कुछ ऐसी ही सख्ती निर्धारित समय निकल जाने के बाद सब्जी बेच रहे व्यापारियों और दुकानदारों के खिलाफ भी की गई। कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन ने शहर में बैरिकेडिंग कर दी है जो 22 अप्रैल तक रहेगी।
एडिशनल एसपी जयराज कुबेर ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घर पर रहें, कोरोना गाइड लाइन का पालन करें , पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है लेकिन यदि नियमों का उल्लंघन किया तो सख्ती भी बरतेगी। उधर एसडीएम प्रदीप शर्मा का कहना था कि पुलिस और प्रशासन की सख्ती का असर एक समय तक होता है जब तक व्यक्ति में जन सहयोग की भावना अपने अंदर से नहीं आएगी तब तक कोई भी व्यवस्था सुचारु रूप से काम नहीं करती। उन्होंने डबरा की जनता से अपील की कि थोड़ा सा लालच छोड़ दें और प्रशासन का सहयोग करें, मिलजुलकर ही इस कोरोना महामारी को हराया जा सकता है।
कोरोना कर्फ्यू में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मुस्तैद pic.twitter.com/vR0h4wH6im
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) April 18, 2021