Dussehra 2021 : MP के इस गांव में रावण को मानते हैं दामाद, महिलाएं घूंघट में करती हैं पूजा

Lalita Ahirwar
Published on -
indore Dussehra

मंदसौर, डेस्क रिपोर्ट। शारदीय नवरात्रि के 9 दिन पूरे होने के बाद दसवें दिन विजयादशमी (Vijayadashmi) के रूप में मनाया जाता है, जिसे दशहरा (Dussehra) भी कहते हैं। देशभर में आज यानी 15 अक्टूबर को बड़े ही धूम-धाम से विजयादशमी का पर्व मनाया जाएगा और पूरे हर्ष-उल्लास के साथ बुराई के प्रतीक रावण (Ravan) के पुतले का दहन किया जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं जिस रावण को बुराई का प्रतीक माना जाता है उसकी विशेष पूजा भी होती है, और इतना ही नहीं रावण को दामाद स्वरूप मानकर उनसे सुख-समृद्धि के लिये आशीर्वाद भी मांगते हैं। जी हां मध्य प्रेदश (Madhya pradesh) के मंदसौर (Mandsaur district) में रावणग्राम एक ऐसा ही गांव है जहां रावण को दामाद के रूप में पूजा जाता है। इस गांव को रावण का ससुराल मानते हैं और लोग आस्था के साथ उनकी पूजा-अर्चना करते हैं।

ये भी पढ़ें- MPPSC : लोक सेवा आयोग ने स्थगित की परीक्षा, आदेश जारी, जल्द होगी नई तारीख की घोषणा


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar