Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

आदिवासी विभाग के घोटालेबाजों पर जल्द होगी FIR, कलेक्टर ने लिखा पुलिस अधीक्षक को पत्र

घोटाला, आदिवासी विभाग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आदिवासी विभाग(tribal department) में हुए वित्तीय अनियमितता के मामले में जल्द ही बड़ी कार्यवाही होगी। विभाग में हुई करोड़ो रुपये की गड़बड़ी और गबन को लेकर कलेक्टर(collector) ने पुलिस अधीक्षक(police superintendent) को पत्र लिखा है। जिसमें संबंधितो के खिलाफ एफआईआर(FIR) दर्ज करने का आदेश दिया है। जिसके बाद जल्द ही दोषियों और भ्रष्टाचारियों(corrupt officers) पर कानून की गाज गिरेगी।

आदिवासी आयुक्त विभाग में हुए करोड़ो रुपये के घपले को लेकर जब जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जांच कराई तो पता चला कि आदिवासी विभाग द्वारा कराये गये बांऊडवाल निर्माण, नलकूप खनन, पुस्तकालय व अन्य निर्माण कार्यो में करोड़ो रुपये बिना काम करे ही  ठेकेदार को करोड़ो रुपये का भुगतान किया गया है।  जिसमें धरातल पर काम तो  नही मिले परंतु ठेकेदार और अधिकारी खूब मालामाल हुए ।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News