सीहोर, अनुराग शर्मा। जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। दरअसल, वन विकास निगम के अध्यक्ष गुरूप्रसाद शर्मा (guruprasad sharma) पर फायरिंग (firing) की गई है। यह घटना उस समय हुई जब गुरूप्रसाद शर्मा सुबह घर के बाहर बैठे थे। इस वारदात में गुरूप्रसाद शर्मा बाल-बाल बच गए हैं। वहीं घटना के आरोपी युवक को लोगों ने पकड़कर पीट दिया।
यह घटना मंडी गांव में घटित हुई है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। गोली चलने की वारदात CCTV में भी कैद हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बिल्कुल खास माने जाने वाले भाजपा नेता (bjp leader) एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त पंडित गुरूप्रसाद शर्मा पर मंगलवार की सुबह लगभग साढे सात बजे जानलेवा हमला हुआ। पं. शर्मा हमलावर का निशाना चूकने से बाल बाल बच गए। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी धटना स्थल पर सूचना मिलते ही तत्काल पहुंचे, उनके निवास स्थान ग्राम मंडी में गुरूप्रसाद शर्मा के घर पर आकर आरोपी ने गोली चलाई थी। आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया हैं ।
वहीं पूरे मामले को लेकर एसडीओपी प्रकाश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी कौशिक मेहरा उम्र 19 साल पिता रामराज मेहरा निवासी अशोका गार्डन भोपाल का होना बता रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में युवक सक्रिय राजनीति में आना चाहता है और अपनी प्रसिद्धि के लिए उसने इस घटना को करना बताया हैं। मौके पर सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी एसएस चौहान सहित एसडीएम नसरुल्लागंज तहसीलदार और भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद पहुंचे।